भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान वो भूटान में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. विराट के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत ने उन्हें अपने ही अंदाज में शुभकामनाएं दी. आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहली बार 890 प्वाइंट्स के पार पहुंचे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 887 प्वाइंट्स को पार किया था. टेस्ट बल्लेबाज के रूप में आईसीसी प्लेयर रैंकिंग्स में सुनील गावस्कर के बाद कोहली दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो 900 प्वाइंट मार्क तक पहुंचे हैं.