IPL 2022: मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
IPL 2022 में पंजाब किंग्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 मार्च को होगा. इससे पहले जानिए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन.

Punjab Kings Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. वहीं पंजाब किंग्स की टीम अपना पहला मैच 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले जानिए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन.
मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन पारी का आगाज़ करेंगे. वहीं तीन नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो का खेलना तय है. हालांकि, बेयरस्टो अभी इंग्लैंड टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं. ऐसे में शुरुआती मैचों में वह नहीं खेल पाएंगे.
ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी रहेंगे. इस सीज़न में पंजाब किंग्स की गेंदबाजी काफी दमदार दिख रही है. गेंदबाजी विभाग में हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगीसो रबाडा. लेग स्पिनर राहुल चाहर और तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के आने से पंजाब किंग्स का गेंदबाजी विभाग काफी घातक हो गया है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर)/प्रभसिमरन सिंह (शुरुआती मैच), लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगीसो रबाडा.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), हरप्रीत बरार (3.80 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), शिखर धवन (8.25 करोड़), कगीसो रबाडा (9.25 करोड़), इशान पॉरेल (25 लाख), बेनी हॉवेल (40 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख), अथर्व (20 लाख), नाथन एलिस (75 लाख), अंश पटेल (20 लाख), रितिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज सिंह (20 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), राज बावा (2 करोड़), रिषी धवन (55 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख) और प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़).
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

