Mayank Agarwal Birthday: जब मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक, इंदौर को आज भी याद है 243 रनों की पारी
Happy Birthday Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के पास अभी ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन उन्होंने छोटे से करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं.
Happy Birthday Mayank Agarwal Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना देश के हर खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन बहुत ही कम लोग इस मुकाम तक पहुंच पाते हैं. टीम इंडिया में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को संघर्ष करना पड़ता है. इसके पीछे सालों की मेहनत होती है. मयंक अग्रवाल अपनी काबीलियत के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. मयंक को टीम में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. उनके लिए कुछ भी आसान नहीं रहा. मयंक के जन्मदिन (16 फरवरी) के मौके पर पढ़िए उनके करियर की यादगार पारी के बारे में...
मयंक ने अपनी प्रतिभा के दम पर कर्नाटक की टीम में जगह बनाई. उन्होंने साल 2013-14 में पहला रणजी मैच खेला. इसके बाद उन्होंने कई मैचों शानदार प्रदर्शन किया. मयंक को टीम इंडिया में थोड़ा देरी से एंट्री मिली. उन्होंने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. इसके बाद वे कई मैचों में भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे.
टैलेंटेड बैट्समैन मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में एक यादगार पारी खेली, जो कि उनके टेस्ट करियर का अब तक बेस्ट स्कोर भी रहा. बांग्लादेश की टीम साल 2019 में भारत दौरे पर आई थी. यहां उसे टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से इंदौर में खेला गया. मयंक भारत की पहली पारी के दौरान ओपनिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 330 गेंदों का सामना करते हुए 243 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 छक्के और 28 चौके शामिल रहे.
मयंक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहली पारी में 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जबकि बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भी टीम 213 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम यह टेस्ट मैच 130 रनों से जीत गई.
टीम इंडिया के लिए मयंक की यह अब तक की सबसे यादगार पारी रही. उन्होंने अब तक खेले 19 टेस्ट मैचों में 1429 रन बनाए हैं. इस दौरान मयंक ने 4 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं.
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने IPL में नहीं बिकने पर कही बड़ी बात, बताया आखिर क्यों हुआ ऐसा