Mayank Agarwal Birthday: टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक जड़ चुके हैं मयंक अग्रवाल, बर्थडे पर पढ़ें करियर के दिलचस्प आंकड़े
Mayank Agarwal Team India: मयंक ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों की 13 पारियों में 82.50 के औसत से कुल 990 रन बनाए.
Mayank Agarwal Career and Record:भारतीय क्रिकेट के शानदार ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक मयंक अग्रवाल आज 32 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 16 फरवरी 1991 को बेंगलुरु में हुआ था. घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद मयंक को साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला था. स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले मयंक ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में खुद को बल्ले से भी साबित किया.
मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में 27वें ऐसे बल्लेबाज बन गए थे जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया. मयंक ने इसके बाद लगातार टेस्ट फॉर्मेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज कई पारियां खेली.
साल 2019 में साउथ अफ्रीका के घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान मयंक ने अपने टेस्ट फॉर्मेट का पहला शतक भी लगाया. विशाखापट्टनम के मैदान पर मयंक के बल्ले से 215 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 502 रनों का विशाल स्कोर बना दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 203 रनों से अपने नाम किया था.
अभी तक कुछ ऐसा रहा है मयंक अग्रवाल का करियर
मयंक अग्रवाल के अभी तक के करियर को देखा जाए तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 21 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.33 के औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. मयंक ने 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं जिसमें से एक साउथ अफ्रीका जबकि दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ आया था.
वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक 5 मुकाबले ही खेले हैं जिसमें 17.2 के औसत से सिर्फ 86 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं. आईपीएल में मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड बल्ले से अभी तक काफी शानदार देखने को मिला है. उन्होंने अब तक 113 मैचों में 22.13 के औसत से 2331 रन बनाए हैं जिसमें मयंक का स्ट्राइक रेट 134.51 का रहा है. हालांकि पिछला सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते हुए उनका अच्छा नहीं बीता था लेकिन इस रणजी सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद मयंक पुराने अंदाज में मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. आगामी आईपीएल सीजन में मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़े...
पूर्व भारतीय कोच ने किया अजिंक्य रहाणे की कप्तानी का खुलासा, बताया कैसे पृथ्वी शॉ पर दिखाया था ज़ोर