Vijay Hazare Trophy 2024 Mayank Agarwal Century: मयंक अग्रवाल टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वे डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं. मयंक ने हाल ही में एक कारनामा कर दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में दमदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया. खास बात यह है कि मयंक का यह शतक विस्फोटक रहा. उन्होंने महज 45 गेंदों में 100 रन बना डाले. मयंक के शतक के दम पर कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया.


दरअसल अरुणाचल प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 166 रन बनाए. इस दौरान ओपनर राजेंद्र सिंह ने 30 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया.अभिनव सिंह ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. हार्दिक वर्मा ने 38 रन बनाए. इस दौरान कर्नाटक के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए हार्दिक राज ने 4 विकेट लिए. कौशिक को भी 4 विकेट मिला. श्रेयस गोपाल और कप्तान मयंक को 1-1 विकेट मिला.


मयंक का तूफानी शतक -


कप्तान मयंक अग्रवाल कर्नाटक के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने अभिनव मनोहर के के साथ दमदार बैटिंग की. मयंक ने महज 45 गेंदों में 100 रन बना डाले. उनकी इस पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. मयंक के विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर अरुणाचल को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मयंक के साथ-साथ अभिनव मनोहर की भूमिका भी अहम रही. उन्होंने नाबाद 66 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए.


टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मयंक अग्रवाल -


मयंक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 1488 रन बनाए हैं. मयंक ने 2 दोहरे शतक और 4 शतक लगाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. मयंक ने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में खेला था. वे आईपीएल में 127 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 2665 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Reddy: अगर ऐसा होता तो शतक नहीं मार पाते नीतीश रेड्डी, सिराज ने बदली तस्वीर, पढ़ें इनसाइड स्टोरी