IND vs SA, 1st Day-2: रोहित शर्मा के बाद मयंक अग्रवाल ने भी जड़ा रिकॉर्ड शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के बाद ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए खेल के पहले दिन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धमाकेदार शतक जड़ा. रोहित के बाद इस मैच में उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने भी दूसरे दिन के पहले ही सेशन में अपना शतक पूरा कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मयंक अग्रवाल का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला शतक था. इससे पहले वह टेस्ट क्रिकेट में तीन अर्द्धशतक लगा चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में यह 10वां मौका है जब किसी भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक जड़ने का कारनामा किया है. आखिरी बार 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था.
आपकों बता दें टेस्ट में मयंक के पहले शतक के अलावा रोहित शर्मा का का शतक बेहद खास है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित पहली बार भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने मैदान पर उतरे और उन्होंने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ा.
इससे पहले रोहित टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक जड़ चुके थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित ने अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा.