Mayank Agarwal ICU: भारतीय क्रिकेटर और इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कमान संभाल रहे मयंक अग्रवाल अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए. हालत ज़्यादा खराब होने के चलते मयंक आईसीयू में हैं. मयंक की फ्लाइट में तीबयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हों फौरन अस्पताल ले जाया गया, जो कर्नाटक टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. 


जब मयंक की तबीयत बिगड़गी तब वो सूरत से अगरतला जा रहे थे. फ्लाइट में मयंक ने मुंह और गले में जलन की शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मयंक अगरतला के आईएलएस अस्पताल में भर्ती हैं. 


रणजी में बिखेर रहे जलवा


कर्नाटक के कप्तान रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 109 रनों की पारी खेली थी. फिर गोवा के खिलाफ खेले गए अगले मुकाबले में मयंक ने 114 रन बनाए थे. इसके बाद त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगा दिया. 


टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका


भारत के लिए मुख्यत: टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले मयंक अग्रवाल बीते कुछ वक़्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला मार्च, 2022 में खेला था. इसके बाद से वो टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


मयंक अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 36 पारियों में उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 243 रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में उन्होंने 86 रन स्कोर किए. इस दौरान मयंक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. गौरतलब है कि मयंक ने दिसंबर, 2018 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: इंजरी के बाद NCA पहुंचे रवींद्र जडेजा, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज़ से हो सकते हैं बाहर