Mayank Agarwal Ranji Century: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए तो टीम इंडिया का एलान हो गया है लेकिन आखिरी तीन मुकाबलों की स्क्वाड का चयन करीब तीन हफ्तों बाद होना है. शुरुआती दो मैचों में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और इस दौरान खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन ही इस सेलेक्शन का आधार होंगे. वैसे, टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन-अप में तो ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन बल्लेबाजी में कुछ वेटरन खिलाड़ी जरूर ताल ठोंक सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर अपनी वापसी की उम्मीद जगाई है. वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इसके साथ ही मयंक अग्रवाल ने भी रणजी में शतक जड़ रेड बॉल गेम में लय में वापसी कर ली है. अगर यह दोनों खिलाड़ी अगले कुछ मैचों में भी इसी तरह की बड़ी पारियां खेल जाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते हैं.
मयंक की शतकीय पारी
मयंक अग्रवाल कर्नाटक के कप्तान हैं. उन्होंने शनिवार को गुजरात के खिलाफ लाजवाब शतक जमाया. उन्होंने 124 गेंद पर 109 रन की पारी खेली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मयंक की इस पारी के चलते कर्नाटक की टीम बड़ी लीड की ओर बढ़ रही है. यहां गुजरात ने पहली पारी में 264 रन बनाए थे, जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक की टीम 5 विकेट खोकर 328 रन बना चुकी थी.
मयंक पिछले रणजी मैच में वह पंजाब के खिलाफ दोनों पारियों में शून्य पर पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में उनके लिए यह पारी जोश और उत्साह बढ़ाने वाली होगी. मयंक लंबे अरसे से टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने मार्च 2022 में टेस्ट मैच खेला था. टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था.
बॉक्सिंग डे टेस्ट से किया था इंटरनेशनल डेब्यू
मयंक ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत टेस्ट डेब्यू के साथ ही की थी. दिसंबर 2018 में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था. उन्होंने अपने करियर में अब तक 21 टेस्ट मुकाबले खेले. यहां उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 बड़ी पारियां भी खेली. उन्होंने 4 शतक जमाए और 6 अर्धशतक लगाए. मयंक को अपने करियर में वनडे इंटरनेशनल खेलने का भी मौका मिला. हालांकि इस फॉर्मेट में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. 5 वनडे मैचों में वह महज 17.20 की औसत से 86 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें...
IND vs AFG T20I: आज इंदौर में भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11