भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन इस बार कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा. रणजी क्रिकेट में धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ते हुए मयंक ने 105.45 की औसत से सबसे अधिक 1160 रन ठोक डाले. सीजन में उनके बल्ले से पांच शतक निकले जिसमें एक नाबाद तिहरा शतक भी शामिल था. अब तक इस सीजन में मयंक के बल्ले से 1970 रन आए हैं जो कि भारतीय क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

दिल्ली डेयडेरविल्स से आईपीएल खेल चुके मयंक ने सीजन में फॉर्मेट बदलने के साथ अपना रंग भी बदला. भले ही सैयद मुश्ताल अली टी 20 टूर्नामेंट में वो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज न बने लेकिन बल्ले से रंग तो जमा ही दिया. 144.94 की शानदार औसत से उनके बल्ले से 9 पारी में तीन अर्द्धशतक के साथ 258 रन बना डाले.

मयंक ने सीजन के अंत में विजय हजारे ट्रॉफी में भी धमाल मचाया. 50 ओवर के इस फॉर्मेट में रन बनाकर मयंक ने सीनियर टीम के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है. सेमीफाइनल मुकाबले तक उनके बल्ले से 6 पारी में 552 रन आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 140, 89, 102, 28, 84 और 109 रनों की पारी खेली. क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में मंयक ने हैदराबाद के खिलाफ 111 गेंद पर 140 रनों की पारी खेल बता दिया है कि वो बड़े मुकाबले के लिए मन से भी तैयार हैं. इस पारी में उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए.

अपनी इन पारियों के साथ अब मयंक ने भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनकी बल्लेबाजी के वो भी कायल हैं और अब भारतीय टीम में लेने की तैयारी में लग गए हैं.

खबरों की मानें तो 27 साल के मयंक अग्रवाल का चयन अगले महीने श्रीलंका में होने जा रहे टी 20 सीरीज के लिए किया जा सकता है. चयनकर्ता इस सीरीज के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं ऐसे में मयंक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.

मयंक का करियर -

फर्स्ट क्लास - 37 मैच की 63 पारी में 51.17 की औसत से 2917 रन. सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन जिसमें 7 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल
लिस्ट ए - 52 मैच की 52 पारी में 46.75 की औसत से  2431 रन. सर्वाधिक स्कोर    176 रन का. अब तक 8 शतक और 10 अर्द्धशतक लगा चुके हैं.
T20 - 100 मैच खेले हैं जिसमें 130.97 के स्ट्राइक रेट से 2220 रन बना चुके हैं. 111 रन इनका इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन है. इसके अलावा 15 अर्द्धशतक शामिल.