इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल की चोट चिंता का विषय बन गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए पारी का आगाज़ करने वाले शुभमन चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह शुरुआती टेस्ट या फिर पूरी सीरीज़ मिस कर सकते हैं. ऐसे में सवाल यह है कि अब केएल राहुल और मयंक अग्रवाल में चोटिल गिल की जगह किसे मौका मिलेगा. इस बीच वसीम जाफर ने टीम इंडिया को अपना सुझाव दिया है. 


वसीम जाफर का कहना है कि अगर शुभमन गिल चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए. 


वसीम जाफर ने कहा, "यह मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के लिए बड़ा मौका है. हालांकि, मयंक मेरी पहली पसंद होंगे. उनका करियर अबतक शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया में दो खराब पारी के बाद मयंक को बाहर किया गया था, लेकिन मुझे भरोसा है कि वह इस मौके के लिए उत्सुक होंगे."


भारत के लिए 31 टेस्ट खेलने वाले जाफर ने कहा, "पांच मैचों की यह बड़ी सीरीज है जो क्रिकेटरों का करियर बना और बिगाड़ सकती है. मुझे लगता है कि राहुल भी मध्यक्रम में फिट बैठ सकते हैं."


शुभमन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. उन्होंने खिताबी मुकाबले में 28 और आठ रन बनाए थे. वहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ में भी वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे. 


डब्लूटीसी फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन करने पर शुभमन पर सवाल उठे थे और पूर्व चयनकर्ता गगन खोड़ा ने कहा था कि शुभमन को ओपनिंग के बजाए मध्यक्रम में उतरना चाहिए.