टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. उन्हें चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है. ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस बात की पुष्टि की है कि मयंक अग्रवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए शिखर धवन की जगह लेंगे.
बता दें कि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. धवन को टी20 और वनडे दोनों के लिए चुना गया था लेकिन घुटने में चोट के कारण उन्होंने पहले टी20 सीरीज मिस की तो वहीं अब वनडे सीरीज में भी वो बाहर हैं. ये चोट उन्हें सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान लगी थी.
बीसीसीआई ने टी20 सीरीज से पहले कहा है कि मेडिकल टीम ने धवन का रिव्यू किया. जिसके बाद ये पता चला कि उन्हें अभी और आराम करने की जरूरत है और उनका चोट उभरने में अभी वक्त लगेगा.
इससे पहले ये कहा जा रहा था कि सेलेक्शन कमेटी 15 दिसंबर से पहले उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का एलान कर सकती है लेकिन कमेटी ने आज ही मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर दिया. इससे पहले टी20 में संजू सैमसन को उनकी जगह बुलाया गया था जहां उन्हें अभी तक 2 मैचों में मौका नहीं मिला है ऐसे में तीसरे टी20 में उनके खेलने की उम्मीद है.
28 साल के बेंग्लुरू के इस बल्लेबाज ने अब तक 9 टेस्ट मैचों में 872 रन बनाए हैं जहां उनके नाम तीन शतक हैं तो वहीं तीन अर्धशतक भी है. इस दौरान उनका एवरेज 67 का था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल
ABP News Bureau
Updated at:
11 Dec 2019 04:10 PM (IST)
इससे पहले ये कहा जा रहा था कि चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. लेकिन अब मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने के बाद इस बात पर मुहर लग गई है कि शिखर धवन वनडे टीम में नहीं होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -