पिछले सीज़न रणजी ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाने का ईनाम मयंक अग्रवाल को राष्ट्रीय टीम में चयन के साथ मिला है. युवा बल्लेबाज़ मयंक वेस्टइंडीज़ के साथ 4 अक्टूबर से शुरु होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 16 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं. टीम इंडिया में पहुंचने के साथ ही मयंक ने अपने इंडिया ए कोच राहुल द्रविड़ को इसका श्रेय दिया है.


मयंक ने बताया कि किस तरह से राहुल द्रविड़ की बातों से उन्हें प्रेरणा मिला और वो अपनी फॉर्म और टेम्परामेंट को हासिल कर पाए.


मयंक ने कहा, 'वो एक ऐसे शख्स हैं जिनके पास जब भी आपको किसी तरह की मदद या सलाह की ज़रूरत है तो आप जा सकते हैं. वो हमेशा यही कहते हैं कि प्रोसेस पर चलते रहो. कुछ भी होता था लेकिन मैं सिर्फ उनकी एडवाइज़ ही मानता था और वो मुझे बहुत मदद करती थी.'


पिछले रणजी सीज़न में 1160 रन बनाकर सुर्खियों में छाने वाले मयंक विराट के नेतृत्व में अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उन चीज़ों पर ही आगे बढ़ता रहूंगा जो मेरे लिए काम कर रही हैं, साथ ही मैं उन चीज़ों को भी एग्ज़ीक्यूट करने की कोशिश करूंगा जिससे मुझे कामयाबी मिली है. मैं हमेशा कठिन परिश्रम में विश्वास रखता हूं.'


कर्नाटक की इस बल्लेबाज़ी की टीम इंडिया में एंट्री लंबे वक्त का इंतज़ार है. पिछले 15 महीनों से मयंक लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया के दरवाज़े पर दस्तक दे रहे थे. कर्नाटका के लिए खेली पिछली 13 पारियों में उन्होंने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. जबकि हाल ही में चार देशों की सीरीज़ में इंडिया ए के लिए उन्होंने एक 220 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.