IND Vs BAN: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल करियर के दूसरे दोहरे शतक के साथ आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी आगे निकल गए. मयंक ने होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन छक्के के साथ अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. मयंक ने 12वीं पारी तक जाते-जाते दो दोहरे शतक लगा लिए हैं, जबकि ब्रैडमैन ने दो दोहरो शतकों के लिए 13 पारियों का इंतजार किया था.
इस फेहरिस्त में हालांकि भारत के विनोद काम्बली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती पांच पारियों में ही दो दोहरे शतक लगा लिए थे. इस सूची में वेस्टइंडीज के लॉरेंस रो 14 पारियों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 15 पारियों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. इसी तरह वॉली हेमंड 16 पारियों के साथ छठे और भारत के चेतेश्वर पुजारा 18 पारियों के साथ सातवें स्थान पर हैं.
रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की
मयंक ने आज छक्के के साथ अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया है. छक्के के साथ दोहरा शतक लगाने वाले मयंक दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में छक्के के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया था. मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक में 5 छक्कों के अलावा 25 चौके भी शामिल हैं.
मयंक ने बीते महीने दक्षिण अफ्रीका के साथ आयोजित टेस्ट सीरीज के दौरान विशाखापट्नम में 215 रनों की पारी खेली थी. वह उनका पहला शतक था, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया था. मयंक का यह तीसरा शतक है. मयंक ने पुणे टेस्ट में भी 108 रनों की पारी खेली थी.
इसके अलावा यह पहला मौका है जब लगातार चार टेस्ट में किसी टीम के चार बल्लेबाज दोहरा शतक लगा पाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक, दूसरे में विराट और तीसरे में कोहली ने दोहरा शतक लगाया था.
IND Vs BAN: दोहरा शतक लगाकर ब्रैडमैन से आगे निकले मयंक, बनाया खास रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
15 Nov 2019 04:21 PM (IST)
मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में छक्का लगाकर अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -