टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. मयंक अग्रवाल एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मयंक अग्रवाल कर्नाटक की ओर से तमिलनाडू के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं मयंक अग्रवाल को कप्तानी का जिम्मा भी मिला है. इससे पहले मयंक अग्रवाल बड़ी मुसीबत से बाहर निकले हैं. त्रिपुरा के खिलाफ मैच के बाद फ्लाइट में हादसे का शिकार हो गए और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था.


दरअसल, फ्लाइट में मयंक अग्रवाल ने पानी समझकर किसी पदार्थ का सेवन कर लिया था. इसके बाद मयंक अग्रवाल के गले में जलन हुई और वो बोल भी नहीं पा रहे थे. मयंक अग्रवाल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. खराब हेल्थ की वजह से मयंक अग्रवाल रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाए. लेकिन अब मयंक अग्रवाल के सभी मेडिकल टेस्ट हो चुके हैं. मेडिकल टीम का कहना है कि मयंक अग्रवाल के मैदान पर वापसी करने में कोई रिस्क नहीं है. मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में मनीष पांडे ने कर्नाटक टीम की कमान संभाली. 


मयंक के पास है वापसी का मौका


मयंक की वापसी कर्नाटक के लिए बेहद राहत की खबर है. मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और चार रणजी ट्रॉफी मैचों में मयंक अग्रवाल ने 310 रन बनाए हैं. मयंक इस सीजन में दो शतक और एक फिफ्टी लगा चुके हैं. मयंक अग्रवाल लगातार टीम इंडिया में वापसी के लिए दावा ठोक रहे हैं. मयंक अग्रवाल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि मयंक अग्रवाल के पास वापसी करने का बेहतरीन मौका है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत की बैटिंग लाइनअप फ्लॉप साबित हो रही है. ऐसे में मयंक अग्रवाल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया का दरवाजा खुल जाएगा.