IND vs SA: कोच द्रविड़ के साथ टीम इंडिया की डिनर पार्टी, फोटो में नजर नहीं आए कैप्टन कोहली
Team India In South Africa: भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है.
Team India In South Africa: भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है. पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए लगातार पसीना बहाते नजर आई है. बीसीसीआई के वीडियोज में टीम को अभ्यास सत्र में खूब मेहनत करते देखा जा रहा है. अब भारतीय खिलाड़ियों की पार्टी करती हुए एक तस्वीर भी सामने आई है. इसमें कुछ खिलाड़ी कोच द्रविड़ के साथ डिनर पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली नहीं दिखाई दे रहे हैं.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर में कोच द्रविड़ के साथ अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल समेत टीम का कोचिंग स्टॉफ नजर आ रहा है. मयंक अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'बारबेक्यू नाइट जैसा कुछ भी नहीं'
Nothing like a fiery BBQ night 🔥 pic.twitter.com/0S7h7be5ni
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) December 21, 2021
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आया था भारतीय क्रिकेट में भूचाल
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना होने से पहले बीसीसीआई और कोहली के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थी. बीसीसीआई की चयन समिती ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का नया वनडे कप्तान बनाया था. विराट कोहली ने बताया था कि उन्हें इसके बारे में महज डेढ़ घंटे पहले जानकारी दी गई थी. कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयानों में भी टकराव देखा गया था.