Team India In South Africa: भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है. पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए लगातार पसीना बहाते नजर आई है. बीसीसीआई के वीडियोज में टीम को अभ्यास सत्र में खूब मेहनत करते देखा जा रहा है. अब भारतीय खिलाड़ियों की पार्टी करती हुए एक तस्वीर भी सामने आई है. इसमें कुछ खिलाड़ी कोच द्रविड़ के साथ डिनर पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली नहीं दिखाई दे रहे हैं.


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर में कोच द्रविड़ के साथ अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल समेत टीम का कोचिंग स्टॉफ नजर आ रहा है. मयंक अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'बारबेक्यू नाइट जैसा कुछ भी नहीं'





दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आया था भारतीय क्रिकेट में भूचाल
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना होने से पहले बीसीसीआई और कोहली के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थी. बीसीसीआई की चयन समिती ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का नया वनडे कप्तान बनाया था. विराट कोहली ने बताया था कि उन्हें इसके बारे में महज डेढ़ घंटे पहले जानकारी दी गई थी. कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयानों में भी टकराव देखा गया था.