मयंक अग्रवाल से सुलझाई सालों पुरानी गुत्थी, इस खास तस्वीर से जुड़ा है मामला; जानकर आप भी दंग रहे जाएंगे
Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल ने एक तस्वीर को लेकर सालों पुरानी गुत्थी सुलाझा दी. उन्होंने ऋषभ पंत से जुड़ी मिस्ट्री को सॉल्व कर दिया है.
Mayank Agarwal And Rishabh Pant: भारतीय बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने एक खास तस्वीर को लेकर सालों पुरानी गुत्थी को सुलझा दिया है. मयंक ने कुछ साल पुरानी एक तस्वीर को लेकर बात की. तस्वीर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और खुद मयंक अग्रवाल नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में जसप्रीत बुमराह पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कंघे पर हाथ रखे हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन ऋषभ पंत के कंघे पर किसका हाथ है, ये बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है.
अब मयंक ने तस्वीर की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि पंत के कंघे पर उन्हीं का हाथ है. तस्वीर को ट्वीट करते हुए मयंक अग्रवाल ने लिखा, “गहन रिसर्च, बहस और अनगिनत षडयंत्र सिद्धांतो के बाद देश को आखिरकार पता चलने दो: ऋषभ पंत के कंघे पर यह मेरा हाथ है.” उन्होंने लिखा, “और बाकी सभी दावे गुमराह करने वाले और सच नहीं हैं.”
‼️‼️After years of extensive research, debates, and countless conspiracy theories, let the nation finally know : it is MY hand on @RishabhPant17 shoulder ‼️‼️
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) September 28, 2023
Ps : any and all other claims are misleading and not true 😎 pic.twitter.com/nmOy9Ka0pH
फैंस ने दिए दिलचस्प रिएक्शन
मयंक की इस गुत्थी सुलझाने वाली तस्वीर पर फैंस ने बेहद ही दिलचस्प रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने लिखा, “आपके हाथ तो कानून से भी ज़्यादा लंबे हैं!!” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “ब्रो क्या आप कानून हैं?” एक और यूज़र ने लिखा, “आखिरकार मिस्ट्री सॉल्व हो गई.” इसके अलावा कई यूज़र्स ने तस्वीरों के ज़रिए भी दिलचस्प रिएक्शन दिए. यहां देखें रिएक्शन...
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) September 28, 2023
Aapke haath toh kanoon se bhi zyada lambe hain !!!!!!! 🥶
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) September 28, 2023
Rare childhood photo of Mayank Agarwal pic.twitter.com/5UN7uWoWXx
— Chhichhaledar (@chhichhaledar) September 28, 2023
Bro are you kanoon?
— Jaanvi🏏 (@that_shutterbug) September 28, 2023
लंबे वक़्त से टीम से दूर हैं मयंक
बता दें मयंक अग्रवाल लंबे वक़्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. मयंक भारत के लिए मुख्यत: टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मार्च, 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं. टेस्ट की 36 पारियों में उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट में मयंक का हाई स्कोर 243 रन है. वहीं वनडे की 5 पारियों में उन्होंने 86 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...