Ind vs Aus: मयंक अग्रवाल ने लिएन की गेंद पर जड़ा 102 मीटर लंबा छक्का, देखें वीडियो
ब्रिस्बेन में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए इंडियन बैट्समैन मयंक अग्रवाल ने फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दिए. 38 रनों की पारी खेलते हुए मयंक ने लिएन की गेंद पर 102 मीटर का छक्का जड़ा.
ब्रिस्बेन में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए इंडियन बैट्समैन मयंक अग्रवाल ने फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दिए. 38 रनों की पारी खेलते हुए मयंक ने लिएन की गेंद पर 102 मीटर का छक्का जड़ा. इस सीरीज में चार बार कम स्कोर बनाने के बाद मयंक को सिडनी टेस्ट से ड्राप कर दिया गया था. हालांकि, मयंक को इस टेस्ट मैच में हनुमा विहारी की जगह पर टीम में शामिल किया गया है.
साल 2018 में मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. मयंक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले भारत के दूसरे बैट्समैन हैं. इससे पहले दत्तू फडकर ने साल 1947 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया था. इस मैच में मयंक ने 76 रनों की पारी खेली थी, जिसमें एक सिक्स भी शामिल था.
ट्विटर यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया
मयंक की पारी को देखकर ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "मयंक साल 2018 के बाद पहली बार फॉर्म में दिखे. उनके कुछ शॉट्स बेहतरीन थे." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मयंक को टिककर खेलना चाहिए था. इंडियन टीम अब मुश्किल स्थिति में लग रही है." इसके अलावा, एक यूजर ने ट्वीट किया, "मयंक टीम में पांचवें नंबर के लिए बेहतर ऑप्शन हैं."
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमटी
इससे पहले, अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर समेट दी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन ने 108, पेन ने 50 और ग्रीन ने 47 रन की पारी खेली. भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे नटराजन और वाशिंगटन सुंदर के अलावा ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज तो एक सफलता मिली. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ऐडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS: फिटनेस एक्सपर्ट ने बताया- क्यों ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हो रहे हैं भारतीय खिलाड़ी?
IND Vs AUS: दूसरे दिन बारिश ने डाली मैच में बाधा, ऑस्ट्रेलिया से 307 रन पीछे इंडिया