Mayank Yadav IND vs BAN: मयंक यादव ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने डेब्यू मैच में ही रिकॉर्ड बना दिया. भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 128 रनों का लक्ष्य दिया. मयंक ने करियर का ओवर मेडन डाला. ऐसा जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज भी नहीं कर पाए हैं. मयंक ने इस मुकाबले में एक विकेट भी लिया.


मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 मैच में 4 ओवर फेंके. इस दौरान 21 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. मयंक उन चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्हें डेब्यू मैच का पहला ओवर मेडन फेंका है. मयंक से पहले अर्शदीप सिंह, नवदीप सैनी, खलील अहमद और अजीत अगरकर ऐसा कर चुके हैं. अगरकर ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू टी20 मैच में मेडन ओवर फेंका था.


आईपीएल से चर्चा में आए थे मयंक -


मयंक आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान चर्चा में आए थे. उन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को चौंका दिया था. मयंक ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने लिस्ट ए के 17 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. 14 टी20 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. वे फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं. अब मयंक ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी कर दिया है.


बांग्लादेश के खिलाफ मयंक के साथ अर्शदीप-वरुण का दमदार प्रदर्शन -


भारत-बांग्लादेश के मैच में मयंक ने एक विकेट लिया. अर्शदीप ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 3.5 ओवरों में 14 रन दिए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया.


 


 










यह भी पढ़ें : Women's T20 WC 2024: पाकिस्तान को हराने का भारत को मिला फायदा, पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग