मयंती लैंगर ने रैना से मांगा वाईफाई पासवर्ड, लोगों ने दिया जवाब
कॉमेंटेटर और ऑल-राउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लंगर ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार सुरेश रैना ने वाईफाई का पासवर्ड मांगा जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल हो गया.
नई दिल्ली/कानपुर: कॉमेंटेटर और ऑल-राउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लंगर ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार सुरेश रैना ने वाईफाई का पासवर्ड मांगा जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल हो गया.
ये पूरा मामला हुआ भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वन डे के दौरान. कानपुर में खेले जा रहे सीरीज़ के निर्णायक वनडे को मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मयंती लैंगर कवर कर रही थीं.
इस दौरान ग्रीन पार्क स्टेडियम में उन्होंने इंटरनेट के लिए वाईफाई का नेटवर्क सर्च किया. जिसमें तमाम वाईफाई के ऑप्शन्स आ गए और इसमें एक नाम था टीम इंडिया के स्टार सुरेश रैना का. जिसका स्क्रीन शॉट लेकर उसे ट्वीट कर दिया और सुरेश रैना से इस नेटवर्क का पासवर्ड पूछ लिया.
मयंती ने लिखा, 'हैलो रैना! क्या मुझे आपके वाईफाई का पासवर्ड मिल सकता है?'
हालांकि सुरेश रैना ने इसके जवाब में कुछ नहीं कहा लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसपर जमकर जवाब भेजे. आइये जानें लोगों ने क्या कहा.
Try MSD as password!!!#bromance
— Rebel (@IndomitableSelf) October 29, 2017
🙏😁
Jio Dhan dhana dhan
— Brijesh_RavaL (@iamrB_srk) October 29, 2017
yes the password is "Mera NumberKabAayega" @ImRaina
— Er Mujib Ansari 🇮🇳 (@Mujibansari6) October 31, 2017