IND vs NZ: पुणे में पानी के लिए तरस गए फैंस, 20 हॉस्पिटल में एडमिट, MCA ने क्या कहा?
IND vs NZ 2nd Test: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस से फ्री पानी देने का वादा किया था, लेकिन स्टेडियम में पानी की कमी थी. इसके बाद हालात बिगड़ने लगे, फिर 20 फैंस को हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया.
Water Crisis In IND vs NZ 2nd Test Pune: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है, लेकिन महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से बुरी खबर सामने आ रही है. इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन फैंस को जल संकट का सामना करना पड़ा. इस दौरान क्रिकेट फैंस पानी को तरस गए. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस से फ्री पानी देने का वादा किया था, लेकिन स्टेडियम में पानी की कमी थी. इसके बाद हालात बिगड़ते गए. रिपोर्ट्स की मानें तो पानी की कमी के बाद तकरीबन 20 लोगों को हॉस्पीटल में एडमिट करना पड़ा, लेकिन इस पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का क्या कहना है?
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. साथ ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने वादा किया कि टेस्ट के दूसरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाएगा. पहले दिन पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में फैंस पानी के लिए तरसते रहे, लेकिन स्टेडियम में पर्याप्त पानी का इंतजाम नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी की कमी से हालात इतने बिगड़ गए कि तकरीबन 20 लोगों को हॉस्पीटल में एडमिट करना पड़ा. वहीं, अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का बयान आया है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि हमारी गलती थी, लेकिन अब टेस्ट के दूसरे दिन पानी का पर्याप्त इंतजाम किया जाएगा.
वहीं, भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 16 रन है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पवैलियन लौट चुके हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नॉटआउट लौटे. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 259 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. इसके अलावा रचिन रवीन्द्र ने 65 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट झटके. जबकि रवि अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
केएल राहुल ने ठुकराया LSG का ऑफर, अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा होगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज?
शिवम दुबे या रचिन रविंद्र... CSK किस खिलाड़ी पर खर्च करेगी 11 करोड़?