Wankhede Stadium 50 Year Celebration: एमसीए वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव रवि शास्त्री अजिंक्य रहाणे दिलीप वेंगसरकर और डायना एडुलजी सहित मुंबई के दिग्गज और पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटरों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. इसके अलावा मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज पुरुष और महिला खिलाड़ी शरीक होंगे. वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ का जश्न 12 जनवरी से शुरू होगा. वहीं, इसका मेन इवेंट 19 जनवरी को होगा.
'हम प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ...'
वहीं, इस बाबत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हम प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, मैं सभी क्रिकेट फैंस को इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक रूप से आमंत्रित करता हूं. अजिंक्य नाइक ने कहा कि हमारे दिग्गज नायक हमारे साथ जश्न में शामिल होंगे और साथ मिलकर हम वानखेड़े स्टेडियम की समृद्ध विरासत को श्रद्धांजलि देंगे जो मुंबई का गौरव है. आइए इस उत्सव को सचमुच अविस्मरणीय बनाएं. साथ ही वानखेड़े स्टेडियम की प्रतिष्ठित विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.
इसके अलावा इस दौरान मुंबई क्रिकेट के गुमनाम हीरो के योगदान और प्रतिबद्धता का जश्न मनाते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन 15 जनवरी को एमसीए के क्लबों और मैदानकर्मियों को सम्मानित करेगा. उनके लिए पॉली उमरीगर स्वास्थ्य शिविर और विशेष दोपहर के भोजन का आयोजन किया जाएगा. इन सब के बाद 974 में वानखेड़े स्टेडियम में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाली मुंबई टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया जाएगा. अगर आप इस समारोह का टिकट लेना चाहते हैं तो आपको डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो और Insider.in पर जाना होगा. यहां आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: विजय हजारे ट्रॉफी में फ्लॉप, इस विस्फोटक बल्लेबाज का इंग्लैंड सीरीज से कटेगा पत्ता?