MCA Fitness Camp: फिटनेस कैंप के लिए श्रेयस अय्यर मुंबई की टीम में शामिल, अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी है शामिल
कंधे की चोट से उबर रहे अय्यर को एमसीए ने फिटनेस शिविर के लिये अपनी टीम में शामिल किया है. रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और अर्जुन तेंदुलकर समेत 45 खिलाड़ियों को इस कैंप में शामिल किया गया है.
MCA Fitness Camp: कंधे की चोट से उबर रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने फिटनेस शिविर के लिये 45 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. 26 वर्षीय अय्यर मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. इस के चलते वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर हो गए थे. अय्यर के अलावा पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की अगुवाई वाली मुंबई की चयन समिति ने भारतीय टीम के नियमित सदस्यों रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को भी अपने फिटनेस शिविर के लिए चुना है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को भी इस फिटनेस कैंप के लिए टीम में रखा गया है. एमसीए ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी. साथ ही उसने अपने बयान में कहा, ‘‘फिटनेस शिविर का कार्यक्रम उचित समय पर घोषित किया जाएगा.’’
अय्यर के कंधे की हुई थी सर्जरी
26 साल के अय्यर पुणे में 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टॉ का शॉट रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. इस कारण वो इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों और आईपीएल 2021 से भी बाहर हो गए. अय्यर के कंधे में गंभीर चोट आई थी. स्कैन के बाद पता चला था कि उन्हें कंधे की सर्जरी करानी पड़ेगी. जिसके बाद उनके कंधे का सफल ऑपरेशन किया गया था.
कंधे की चोट से उबर रहे अय्यर के सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में मैदान पर वापसी करने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वे आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें
Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक में इस साल शिरकत करेगा सबसे बड़ा भारतीय दल, जानिए अब तक का इतिहास