मुंबई क्रिकेट संघ ने लॉन्च किया मुंबई टी-20 लीग
चार से नौ जनवरी के बीच मुंबई में एक नए टी-20 लीग का आयोजन किया जाएगा. इस टी-20 लीग का नाम मुंबई टी-20 लीग रखा गया है. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
मुंबई: चार से नौ जनवरी के बीच मुंबई में एक नए टी-20 लीग का आयोजन किया जाएगा. इस टी-20 लीग का नाम मुंबई टी-20 लीग रखा गया है. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
बयान के मुताबिक, एमसीए ने आईआईएफएल निवेश प्रबंधक और उसकी सहयोगी कंपनियों, विजक्राफ्ट ग्रुप को मिलाकर एक संघ बनाई जिसे इस लीग के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है.
संघ का नाम एलएलपी रखा गया है. यह लीग मुंबई के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका देगी.
एमसीए के अध्यक्ष आशीष शेहलार ने एक बयान में कहा, "मुंबई में अच्छी प्रतिभा है. यहां के स्थानीय खिलाड़ी शानदार हैं लेकिन उनके पास मौकों की कमी है. यह लीग उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका देगी."
इस लीग में शहर को छह जोन में बांटा गया है जिनके नाम- मुंबई नार्थ वेस्ट, मुंबई नार्थ ईस्ट, मुंबई नार्थ, मुंबई नार्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ और मुंबई साउथ सेंट्रल होंगे.
इन छह टीमों के मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे. लीग में शीर्ष दो टीमें फाइनल मैच खेलेंगी. इसका उद्घाटन समारोह दो जनवरी को होगा. लीग के मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मैच नौ जनवरी को खेला जाएगा.
There it is! Presenting the official logo for #T20Mumbai! pic.twitter.com/59jKkW2eqD
— Mumbai Cricket (MCA) (@MumbaiCricAssoc) December 7, 2017