IND vs PAK: क्या फ्री हिट पर बोल्ड होने के बाद रन भाग सकता है बल्लेबाज? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
MCC Law On Free Hit: पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि यह पाकिस्तान के साथ नाइंसाफी हुई है. पाकिस्तानी फैंस के मुताबिक, गेंद विकेट में लगने के बाद डेड हो जाती है.
![IND vs PAK: क्या फ्री हिट पर बोल्ड होने के बाद रन भाग सकता है बल्लेबाज? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम MCC Law of Cricket ball is dead when it is settled in hands of either wicketkeeper or the bowler IND vs PAK: क्या फ्री हिट पर बोल्ड होने के बाद रन भाग सकता है बल्लेबाज? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/b777b836d3ec3ca274675e15adbbe8c51666610169294428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK 2022, No Ball Controversy: T20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. भार-पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरा रहा. टीम इंडिया के आखिरी 3 गेंदों पर जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी, लेकिन अगली बॉल फ्री हिट थी. उस फ्री हिट पर मोहम्मद नवाज के सामने विराट कोहली थे. दरअसल, उस गेंद पर मोहम्मद नवाज ने विराट कोहली को बोल्ड आउट कर दिया, लेकिन गेंद विकेट से लगने के बाद थर्ड मैन की तरफ चली गई, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने दौड़कर 3 रन पूरे कर लिए.
क्या पाकिस्तान के साथ नाइंसाफी हुई?
दरअसल, पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि यह पाकिस्तान के साथ नाइंसाफी हुई है. पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि गेंद विकेट में लगने के बाद डेड हो जाती है. हालांकि, एमसीसी लॉ ऑफ क्रिकेट के मुताबिक यह सही नहीं है. एमसीसी लॉ ऑफ क्रिकेट के मुताबिक, गेंद तभी डेड होती है, जब वह या तो विकेटकीपर या फिर बॉलर के हाथ में सेटल हो जाए. वहीं, इसके अलावा बाउंड्री लाइन के बाहर जाने और बल्लेबाज के आउट होने पर उसे डेड करार दिया जाता है. साथ ही अगर बल्लेबाज आउट नहीं है तो गेंद डेड नहीं मानी जाएगी.
क्या कहते हैं एमसीसी लॉ ऑफ क्रिकेट के नियम?
दरअसल, क्रिकेट में फ्री हिट पर बल्लेबाज 4 तरीके से आउट हो सकता है. रन आउट, हैंडल्ड द बॉल, ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड या फिर हिट द बॉल ट्वाइस. फ्री हिट पर इन 4 तरीकों के अलावा किसी भी तरीके से बल्लेबाज आउट होता है तो उसे आउट नहीं माना जाता है. साथ ही इस दौरान बल्लेबाज रन भाग सकता है. एमसीसी लॉ ऑफ क्रिकेट के मुताबिक, अगर फ्री हिट पर बल्लेबाज गेंद को हवा में मारता है, लेकिन कैच पकड़ लिया जाता है तो उस दौरान भागकर लिए गए रन बल्लेबाज के खाते में जुड़ता है. इसके अलावा अगर गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट पर लगती है तो इसके बाद भी बल्लेबाज रन भाग सकता है, ये रन बल्लेबाज के खाते में जुड़ते हैं. वहीं, अगर अगर गेंद सीधे विकेट पर लगती है तो भी बल्लेबाज रन भाग सकता है, लेकिन ये रन टीम टोटस में बाई के रूप में जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर आया PCB चीफ रमीज राजा का बयान, जानिए क्या कहा
IND vs PAK 2022: पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है कोहली का बल्ला, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)