Aaron Finch's Reaction: इन दिनों खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेल गया. इस मैच में एरॉन फिंच की कप्तानी वाली सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 22 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद कप्तान एरॉन फिंच काफी खुश दिखाई दिए. यह टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का पहला मैच था. इस मैच के बाद फिंच ने कहा कि वो पूरी तरह से रिटायर नहीं हुए हैं. 


सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के कप्तान एरॉन फिंच ने मैच के बाद बताया कि क्यों उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. फिंच ने कहा, “यह इस्तेमाल किया गया विकेट था, कल रात इस्तेमाल किया गया था, यह धीमा हो गया था. टूर्नामेंट के पहले गेम में बहुत से लोगों को कुछ घबराहट होती है, उन्हें रास्ते से हटा दें.”


पूरी तरह रिटायर नहीं हुआ: एरॉन फिंच


फिंच ने आगे कहा, “बहुत कम रनों पर ही हमारे तीन विकेट गिर गए थे, खिलाड़ी आगे बढ़ने के लिए तैयार थे, यही इन दिनों खेल की खूबसूरती है. लड़कों के पास इतना कौशल है और वे सीधे इसका इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. पूरी तरह रिटायर नहीं हुआ, सिर्फ इंटरनेशनल्स. किसी नई चीज़ का हिस्सा बनाना रोमांचक होता है.”


ऐसा रहा मैच का हाल 


मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से कोरी एंडरसन ने 52 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 91* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा शादाब खान ने 30 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 61 रन जड़े. 


रनों का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन ही बना सकी. टीम की ओर से टिम डेविड ने 28 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सकी. 


 


ये भी पढ़ें...


MCL 2023: कॉयरन पोलार्ड और टिम डेविड की तूफानी पारी के बावजूद हारी एमआई न्यूयॉर्क, ऐसा रहा मैच का हाल