सौजन्य: MI (TWITTER)


नई दिल्ली: आईपीएल-10 में पुणे और मुंबई के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया. फाइनल मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था. अजिंक्य रहाणे (44) और कप्तान स्मिथ (51) की उम्दा पारियों के बावजूद पुणे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.



रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके इस मुकबाले के दौरान स्टेडियम में बैठी एक वृद्ध महिला ने उस वक्त सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया जब वे हाथ जोड़कर मुंबई की जीत की दुआएं मांग रही थी. क्रिकेट के खेल में ऐसा लम्हा बहुत खुबसूरत होता है.



मैच के बाद सोशल मीडिया पर इस वृद्ध महिला की तस्वीरें फैलने लगी और पता लगाया जाने लगा ये कौन हैं. देखते ही देखते उनकी पहचान करने के लिए सभी ने कोशिश करनी शुरु कर दी लेकिन कामयाबी किसी के हाथ नहीं लगी. 





आखिर में मुंबई इंडियंस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि,  "आप सब की जानकारी के लिए यह वृद्ध महिला मिस नीता अम्बानी की माता जी है. इनका नाम पूर्णिमाबेन दलाल है." आपको बता दें कि नीता अंबानी की मां लगातार मुंबई की जीत के लिए प्रार्थना करती रही और अंत में मुंबई ने पुणे पर 1 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही.