वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में एक नए 'टीममेट्स' की एंट्री हुई है. यह 'टीममेट्स' कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि एक मशीन है. ये बात सुनने में बिल्कुल अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है.
दरअसल टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधरन ने टीम में एक ऐसे मशीन को शामिल किया है जिससे खिलाड़ियों को कैच प्रैक्टिस कराई जाएगी. खास तौर से स्लिप में कैच की समस्या इस मशीन के माध्यम से दूर की जा सकती है.
इस मशीन की खास बात यह है कि इसके द्वारा अपने हिसाब गेंद की गति और दूरी को सेट करके कैचिंग प्रैक्टिस कराई जाती है. टीम के फील्डिंग कोच का मानना है इसके जरीए हम स्लिप में बेहतर और शार्प कैच का अभ्यास कर सकते हैं.
इससे पहले स्लिप कैच की प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग कोच बैट के माध्यम से कैचिंग प्रैक्टिस कराते थे जिसमें अधिक समय के साथ सटीकता की भी कमी होती थी लेकिन इस मशीन के आ जाने से अब यह समस्या दूर हो गई है.
बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी कर इस मशीन के खूबियों के बारे में बताया है. इस वीडियो में फील्डिंग कोच श्रीधरन के साथ कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने स्लिप कैच प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने स्लिप में कई कैच छोड़े थे, जिसकी वजह भारत को इसका खासे नुकसान हुआ था. भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था.