नई दिल्लीः गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में पहले तैयार किये गए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर पेश किया जाएगा. ये एसओपी जल्द से जल्द फ्रैंचाइज़ी टीमों को दी जाएगी. क्योंकि इसके बिना टीमें भी आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत के बाद ही ये एसओपी तैयार किया जा रहा है.


इस एसओपी में सभी खिलाड़ियों से लेकर टीम और टीम के बाकी सबस्यों को बायो सिक्योर बबल कैसे बनाया जाएगा? खिलाड़ियो को कैसे रहना है. सपोर्ट स्टाफ़ को क्या करना होगा. टीम के लोजिस्टिक्स के साथ जुड़े लोगों को क्या करना है और जिस दिन मैच है या फिर जिस दिन कोई मैच नहीं है उस दिनों में होटल के अंदर कैसे रहना है. टीम बस में बैठने से लेकर मैदान पर अभ्यास के सारे रीति रिवाजों के बारे में इंस्ट्रक्शन दिया जाएगा.


इसके अलावा 2 अगस्त को आईपीएल की सूची भी सामने आ सकता है. मैचेस कितने बजे से खेला जाएगा ये भी बताया जाएगा. इसके आगे सोमवार को ज़रूरत पड़े तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य फिरसे बैठक बुला सकते हैं और फ्रैंचाइज़ी टीमों के अलावा ब्रॉडकास्टर के साथ भी बातचीत करेंगे.


बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बीते शुक्रवार को IPL 2020 के UAE में होने की पुष्टि की थी. हालांकि, अभी BCCI ने आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी नहीं किया है.


इसे भी देखेंः
चार महीने से पाकिस्तान में फंसे थे इमरान ताहिर, अब वेस्टइंडीज के लिए रवाना हुए


जानिए- IPL 2020 के आयोजन लिए UAE को ही क्यों चुना गया