लिसेस्टर: आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले महिला विश्वकप के मैच में नहीं खेलेंगी. उनके कंधे में चोट है और इसी कारण वह मैदान पर उतरने की स्थिति में नहीं हैं.
उनकी गैरमौजूदगी में रचेल हायनेस टीम की कमान संभालेंगी.
लेनिंग को लंबे समय से कंधे में परेशानी थी. इसकी शिकायत उन्होंने मैच से पहले अभ्यास सत्र में चयनकर्ताओं से की जिन्होंने हायनेस को कप्तानी सौंपने का निर्णय किया. इस मैच में एलेक्स ब्लैकवेल उप-कप्तान होंगी.
क्रिकइंफो ने आस्ट्रेलिया की फीजियो कैट माहोनी के हवाले से लिखा है, "मेग दाहिने कंधे में चोट से उबर रही हैं. आज के मैच में न खेलने से वह अपनी चोट को ठीक करने पर ध्यान दे पाएंगी. आगे के मैचों में वह हिस्सा ले पाती हैं या नहीं इस पर हम कड़ी निगाह रख रहे हैं."