Meg Lanning, MI vs DC Final: वीमेंस प्रीमियर लीग फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह लगातार तीसरी बार फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स हारी. दरअसल, मेग लेनिंग इंटरनेशनल लेवल पर सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार है, लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी बार दिल टूटा. मेग लेनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वर्ल्ड कप टाइटल जीता है. जिसमें 4 टी20 वर्ल्ड कप के अलावा 1 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब शामिल है, लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाने में नाकाम रही हैं.


मेग लेनिंग का लगातार तीसरी बार टूटा दिल...


अब तक वीमेंस प्रीमियर लीग के 3 सीजन हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स तीनों बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन के फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया. इसके बाद दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से शिकस्त दी. वहीं, अब तीसरी बार मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद मेग लेनिंग को बेहद निराश देखा गया. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मेग लेनिंग की आखों से आंसू निकल रहे हैं.


मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराया


बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों पर 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, नेट सीवर ब्रंट ने 28 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 141 रन बना सकी. इस तरह मुंबई इंडियंस ने 8 रनों से मैच जीत लिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मेरिजन कैप ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 40 रन बनाए. जेमिमा रॉड्रिग्स ने 21 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


Varun Chakaravarthy: 'टी20 वर्ल्ड कप के बाद लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी...', वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा