Meg Lanning: कप्तानी ही नहीं बतौर खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी प्लेयर हैं मेग लैनिंग, यकीन नहीं तो देखें आकड़ें
Meg Lannings Records: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग्स ने बतौर खिलाड़ी भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उनका यह रिकॉर्ड जान चौंक जाएंगे आप.
![Meg Lanning: कप्तानी ही नहीं बतौर खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी प्लेयर हैं मेग लैनिंग, यकीन नहीं तो देखें आकड़ें meg lannings won 7 world cup in his carrier as a player know here in details Meg Lanning: कप्तानी ही नहीं बतौर खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी प्लेयर हैं मेग लैनिंग, यकीन नहीं तो देखें आकड़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/06527ccc343eaa26028d13a0bc4f6af11677506048375127_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's T20 World Cup 2023: मेग लैनिंग की नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर महिला टी20 विश्व कप पर कब्जा किया. केपटाउन में खेले गये फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर छठी बार यह खिताब अपने नाम किया. बैथ मूनी (53 गेंदों में 74) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 127 रन ही बना सकीं. इस जीत के साथ ही कप्तान मेग लैनिंग ने इतिहास रच दिया है. बतौर कप्तान लैनिंग ने अपना 5वां टी20 वर्ल्ड कप खिताब हासिल किया. वहीं बतौर खिलाड़ी यह उनकी सातवीं वर्ल्ड कप जीत रही.
सात बार वर्ल्ड कप को किया अपने नाम
मेग लैनिंग ने बतौर कप्तान तो अपना परचम वर्ल्ड कप में लहराया ही है. वहीं बतौर खिलाड़ी भी उनसे आगे कोई नहीं है. उन्होंने बतौर महिला खिलाड़ी सात बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. मेग लैनिंग ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती खिलाड़ी हैं.
मेग लैनिंग एक खिलाड़ी के रूप में
- 2012 टी20 वर्ल्ड कप जीता.
– 2013 वर्ल्ड कप जीता.
- 2014 टी20 वर्ल्ड कप जीता.
- 2018 टी20 वर्ल्ड कप जीता.
- 2020 टी20 वर्ल्ड कप जीता.
- 2022 वर्ल्ड कप जीता.
- 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स जीते.
- 2023 टी20 वर्ल्ड कप जीता.
रिकी पोटिंग और एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे
पांच आईसीसी खिताब के साथ लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग ने दो वनडे विश्व कप (2003 और 2007) और दो चैंपियंस ट्रॉफी खिताब (2006 और 2009) जीते हैं. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम तीन आईसीसी ट्रॉफी है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड 2007 कप, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारत को जीत दिलायी थी.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफीॉ
मेग लैनिंग- 5
रिकी पोंटिंग- 4
एमएस धोनी- 3
यह भी पढ़ें:
Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत दोबारा कब तक मैदान पर लौटेंगे? सौरव गांगुली ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)