IND Women Vs AUS Women: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप का फाइनल मुकबला रविवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगन स्कट इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना का सामना नहीं करना चाहती है. हाल ही में इन दोनों बल्लेबाजों ने मेगन स्कट की धुनाई की थी, इसलिए वह इनका सामना करने से बचना चाहती हैं.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच सेमीफाइनल मुकाबले में मेगन ने शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन मेगन ग्रुप स्टेज में शेफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी को भूली नहीं है. शेफाली ने उनके पहले ओवर में ही चार चौके लगाये थे और स्कट ने स्वीकार किया कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को गेंदबाजी करने को लेकर चिंतित है.


स्कट ने कहा, ''मुझे भारत से खेलना पसंद नहीं है. वे मुझ पर हावी हो जाते हैं. स्मृति और शेफाली ने मेरी गेंदों को आसानी से खेला है. त्रिकोणीय श्रृंखला में शेफाली ने जो छक्का मेरी गेंद पर लगाया था वह मेरी गेंदों पर लगाया गया सबसे बड़ा छक्का था.''


पिछले महीने त्रिकोणीय श्रृंखला में भी शेफाली और स्मृति ने स्कट की जमकर धुनाई की थी. शेफाली ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया जबकि मंधाना ने उनकी गेंद छह रन के लिये भेजी.


बता दें कि इंडियन टीम वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फॉर्म में है. इंडिया ने वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा इंडिया को फाइनल में पहुंचने में मिला. इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लीग राउंड में ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर इंडिया को फाइनल में जगह मिली, जबकि इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई.


IND Women Vs AUS Women: हरमनप्रीत ने कहा- खिताब नाम करने पर देश में बहुत प्यार मिलेगा


महिला क्रिकेट का महामुकाबला: 8 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया