INDW vs AUSW: मेघना सिंह ने किया टी20 इंटरनेशनल डेब्यू, कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले क्रिकेट मुकाबले में ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन
Women's Cricket in CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज (29 जुलाई) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भिंड़त ऑस्ट्रेलिया से हो रही है.
CWG 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आगाज हो चुका है. पहले दिन भारत के कई एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) भी पहले दिन एक्शन में है. भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मेघना सिंह (Meghna Singh) को भी जगह दी गई है. यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच है.
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज मेघना सिंह अब तक 14 वनडे और एक टेस्ट मैच खेल चुकी हैं. मेघना के नाम वनडे क्रिकेट में 14 विकेट और टेस्ट में 2 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
गौरतलब है कि क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है. हालांकि यहां सिर्फ महिला क्रिकेट को ही जगह दी गई है. इस साल हुए वर्ल्ड कप में खाली हाथ लौटी भारतीय टीम के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी हताशा दूर करने का अच्छा मौका है. भारतीय टीम से यहां पदक की उम्मीद की जा रही है.
कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले क्रिकेट मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. ऑस्ट्रेलिया इस साल वर्ल्ड कप विजेता टीम रही है. ऐसे में इस टीम से मुकाबला भारत के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा. हालांकि क्रिकेट के जानकार दोनों टीमों को बराबरी की टक्कर वाली बता रहे हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जैमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: एलिसा हिली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग, ताहिला म.क्ग्रा, रचेल हैंस, एश्ले गार्डनर, ग्रैस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शट, डार्सी ब्राउन.
यह भी पढ़ें..