IND vs BAN: उतार-चढ़ाव से भरे मैच में जीता बांग्लादेश, कैच छूटने के बाद मेहदी हसन मिराज ने ऐसे पलटी बाजी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 41.2 ओवर में महज 186 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए शाकिब अस हसन और इबादत हौसेन ने शानदार गेंदबाजी की.
IND vs BAN 1st ODI: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 41.2 ओवर में महज 186 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए शाकिब अस हसन और इबादत हौसेन ने शानदार गेंदबाजी की. शाकिब अल हसन ने 5 विकेट झटके. जबकि इबादत हौसेन ने 4 खिलाड़ियों के आउट किया. वहीं, बांग्लादेश को सीरीज का पहला वनडे मैच जीतने के लिए 187 रनों की दरकार थी.
मेहदी हसन मिराज ने पलटा मैच
दरअसल, जब बांग्लादेशी टीम रनों का पीछा करने उतरी तो लगातार बल्लेबाज आउट होते रहे. जब मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी, उस वक्त बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 51 रनों की दरकार थी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने मैच निकाल लिया. हालांकि, इस दौरान मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान का टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आसान मौके दिए. केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया. जिसके बाद इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाकर मैच मेजबान टीम की झोली में डाल दिया.
केएल राहुल ने छोड़ा मेहदी हसन का आसान कैच
बांग्लादेश की टीम 40वें ओवर तक 136 रनों पर 9 विकेट खो चुकी थी. जिसके बाद मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान की जोड़ी ने मेजबान टीम को जीत तक पहुंचा दिया. दरअसल, जब मुस्ताफिजुर रहमान बल्लेबाजी करने आए उस वक्त मेहदी हसने मिराज जीरो रन पर खेल रहे थे, जबकि टीम को जीत के लिए 51 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाकर मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. वहीं, इस मैच के बाद मेहदी हसन मिराज का कैच छोड़ने वाले केएल राहुल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया. भारत-बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में जगह बनाने पर नजर, लिया यह बड़ा फैसला