IND vs BAN 1st ODI: पहले वनडे में हारी टीम इंडिया, मेहदी हसन मिराज रहे बांग्लादेशी टीम की जीत के हीरो
IND vs BAN 2022: टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मेहदी हसन मिराज को मैच विनिंग इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस खिलाड़ी ने 39 बॉल पर नॉटआउट 38 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई.
IND vs BAN, Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश ने मीरपुर वनडे में टीम इंडिया को हरा दिया है. इस तरह बांग्लादेश की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) रहे. मेहदी हसन मिराज 39 बॉल पर 38 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के बीच आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप हुई. वहीं, मेहदी हसन मिराज को मैच विनिंग इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Palyer Of The Match) चुना गया.
'मेरे करियर का सबसे यादगार लम्हा'
बांग्लादेश की जीत के हीरो और प्लेयर ऑफ द मैच मेहदी हसन मिराज ने कहा कि इस जीत के बाद काफी खुश हूं. उन्होंने कहा कि जब बैटिंग कर रहा था, तब मेरा अपना प्लान था. मैं बस एक हिस्से को टार्गेट कर रहा था, क्योंकि मैं जानता था कि अगर प्लान कामयाब रहा तो तकरीबन 20 बॉल पर मैच जीता जा सकता है. वहीं, इस खिलाड़ी ने अपनी बॉलिंग पर कहा कि मैंने अपनी बॉल को विकेट पर रखने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरे करियर का सबसे यादगार लम्हा है, जो मुझे हमेशा याद रहेगा.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश
वहीं, इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास (Liton Das) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) महज 7 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 27 रन बनाकर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बॉल पर आउट हुए. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा इबादत हौसेन (Ebadot Hossain) ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. टीम इंडिया के 186 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 46 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए 'गेम चेंजर' साबित हुए मेहदी हसन, पढ़ें कैसे दमदार बैटिंग से दिलाई जीत