Watch: सिर्फ 64 गेंदों में Glenn Maxwell ने खेली नाबाद 154 रनों की पारी, टीम ने 20 ओवर में बनाए 273 रन
Big Bash League: बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की शानदार फॉर्म जारी है. आज उन्होंने सिर्फ 64 गेंदों में 154 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes: ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश लीग में तूफानी बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की शानदार फॉर्म जारी है. आज होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ मुकाबले में मैक्सवेल ने सिर्फ 64 गेंदों में नाबाद 154 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.
मैक्सवेल ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वहीं 64 गेंदो में नाबाद 154 रनों की पारी खेली. इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से 22 चौके और चार छक्के निकले. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 240.62 का रहा.
टीम ने बनाए 273 रन
मैक्सवेल की नाबाद 154 रनों की तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए. बिग बैश लीग में किसी भी टीम का यह सर्वाधिक स्कोर है.
We can't deal. How you feeling? #TeamGreen pic.twitter.com/BV6LxUXSU4
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 19, 2022
मैक्सवेल के नाम हुए ये रिकॉर्ड
बिग बैश लीग के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज़ ने 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. वहीं मैक्सवेल ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस लीग के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज़ शतक है.
Record-breaking night 💚
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 19, 2022
▪️ Highest ever team @BBL score (273)
▪️ First time a team has scored over 250 in the BBL
▪️ Highest ever individual BBL score (154*)
▪️ First 150 in the BBL by an individual
▪️ 2nd fastest ever century (41 balls)#TeamGreen pic.twitter.com/PCY7poo8Qd
मैक्सवेल ने जड़ा दूसरा शतक
बिग बैश लीग के इस सीज़न के में ग्लेन मैक्सवेल का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 57 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. तब मैक्सवेल के बल्ले से 12 चौके और तीन छक्के निकले थे.
South Africa में सिर्फ एक बार वनडे सीरीज़ जीती है Team India, जानिए किसकी कप्तानी में मिली थी जीत