संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में जगह ना मिलने पर भड़के सांसद शशि थरूर, कहा- 'उन्हें कप्तानी मिलनी चाहिए थी'
IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टी20 सीरीज शुरू होने वाली है, जिसकी टीम में संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है, इसलिए लोकसंभा सांसद शशि थरूर भड़क गए हैं.
Indian Cricket Team: भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है, और सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है, और इसलिए उनके फैन्स काफी भड़क गए हैं। उन्हीं में से एक लोकसभा सांसद शशि थरूर भी हैं। केरला की राजधानी तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने संजू सैमसन को टीम में ना शामिल किए जाने पर निराशा व्यक्त की है।
संजू सैमसन को न रखने पर भड़के शशि थरूर
शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके लिखा कि, "यह वाकई में समझ के परे है। संजू सैमसन को चुना नहीं गया, जबकि उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कप्तानी दी जानी चाहिए थी। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी का अनुभव था, जो सूर्या के मौजूदा अनुभव से ज्यादा है। हमारे चयनकर्ताओं को ये बात समझानी चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया और क्यों युजवेंद्र चहल की नहीं चुना गया है?" आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनाया गया है, जबकि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ को दी गई है, लेकिन इस सीरीज के आखिरी दो टी20 मैचों में श्रेयस अय्यर भी टीम में शामिल होंगे, और उन मैचों में अय्यर ही टीम के उप-कप्तान भी रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
नोट: श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले आखिरी दो टी20 मैचों के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में सू्र्यकुमार यादव बतौर टी20 कप्तान कितने सफल साबित हो सकते हैं।