IND vs AUS: नागपुर में स्टीव स्मिथ को महंगा पड़ा पिच चेक करना, बेशर्म रंग से लेकर बन गईं ऐसी-ऐसी मीम्स
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. स्टीव स्मिथ ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमय की पिच का मुआयना किया.
Memes on Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर ने विर्दभ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम का परिक्षण किया. लेकिन स्मिथ को ये परिक्षण महंगा पड़ गया. पिचा का मुआयना करने की तस्वीरें cricket.com.au की ओर से शेयर की गई थीं. इन फोटोज में से लोगों ने स्टीव स्मिथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर तमाम तरह की मीम्स बन दीं.
स्मिथ ने इस पिच के बारे में बात करते हुए कहा, “एक छोर खासकर से छोड़ा सूखा है. मुझे लगता है कि इसमें थोड़ी स्पिन काम करेगी. वहां एक सेक्शन ऐसा है जो काफी सूखा है. इसके अलावा, मैं वास्तव में इस पर एक अच्छा गेज प्राप्त नहीं कर सकता. मुझे नहीं लगता कि विकेट में उछाल होगा. मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों के लिए यह काफी मुश्किल होगा और खेल के आगे बढ़ने के साथ शायद थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा. दरारें काफी ढीली महसूस हुईं. मुझे पूरा यकीन नहीं है - हम इंतजार करेंगे और देखेंगे. इस बीच लोगों ने मीम्स बना दीं.
यहां देखें टॉप मीम्स
— Calm Blue Ocean (@ReadPete) February 7, 2023
Smith be like pic.twitter.com/gl6o0ZedyG
— manish (@3317idemoNOLE) February 7, 2023
Besharam rang kahaan dekha Australia waalo ne... https://t.co/cwqbXu5vji pic.twitter.com/7JoSjknsu2
— Rijula Chakraborty (@rillathegorilla) February 7, 2023
“Day 0 pitch” pic.twitter.com/QyXGk3vfJN
— Mike Marshall-Waters (@mikemw) February 7, 2023
अब तक ऐसे रहे हैं विर्दभ क्रिकेट एसोसिएशन के आंकड़े
यहां अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम (घरेलू टीम) ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. इसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं. वहीं एक मैच ड्रा रहा है. यहां एक पारी में 610/6 रनों का हाई स्कोर बना है. वहीं लो स्कोर 79 रनों का रहा है. एक पारी मे एक गेंदबाज़ द्वारा सर्वाधिक 8 विकेट लिए गए हैं. वहीं एक मैच में एक गेंदबाज़ ने सबसे ज़्यादा 12 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा यहां एक बल्लेबाज़ द्वारा 253* रनों का हाई स्कोर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें...