वेस्टइंडीज के लेजेंड्री बल्लेबाज ब्रायन लारा टीम में मौजूद युवा टैलेंट से काफी खुश हैं. उनका मानना है कि अगर ये खिलाड़ी दिमागी तौर पर और मजबूत हो जाते हैं तो ये और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. गुरूवार से वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी को देखते हुए बोर्ड ने लारा और सरवन को टीम के खिलाड़ियों को गाइड करने के लिए रखा है.
लारा ने कहा, ' मुझे लगता है कि वो खेल को दिमागी तौर पर कैसे लेते हैं उसमें सुधार कर सकता हूं. मुझे लगता है कि मैं जब ऐसा करता हूं तो मैं अपने आप को काफी मजबूत बनाता हूं. और ऐसा ही मुझे कुछ टीम के युवा खिलाड़ियों को लेकर भी लगता है जहां वो अपने प्रदर्शन को और मजबूत कर सकते हैं. '
50 साल के लारा अपने क्रिकेटर्स से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जब कैंप में शामिल होने का सोचा था तो मुझे पता था कि अभी की जो टेस्ट टीम है वो काफी बेहतरीन है और इस ग्रुप में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल. इन खिलाड़ियों में टैलेंट है.
इंग्लैंड के खिलाफ घर में मिली जीत को लेकर लारा ने कहा कि ये शुरूआत काफी अच्छी हुई है. हमें घर पर पहले बेस तैयार करना होगा इसके बाद हमें विदेशी जमीन पर जीत के बारे में सोचना होगा. उन्होंने कहा कि कैंप में कई युवा खिलाड़ियों को देख रहा हूं जो काफी मेहनत कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि मेरा अनुभव युवा खिलाड़ियों के कुछ आएगा.
ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को लेकर कहा- 'दिमागी तौर पर वो अपने आप में कर सकते हैं और सुधार'
ABP News Bureau
Updated at:
20 Aug 2019 06:09 PM (IST)
मुझे लगता है कि वो खेल को दिमागी तौर पर कैसे लेते हैं उसमें सुधार कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने जब कैंप में शामिल होने का सोचा था तो मुझे पता था कि अभी की जो टेस्ट टीम है वो काफी बेहतरीन है और इस ग्रुप में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -