मुंबई इंडियंस ने साइमन कैटिच को बनाया हेड कोच, हाशिम अमला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
MI Cape Town: एमआई केपटाउन ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए अपने कोचिंग स्टॉफ का एलान कर दिया है. टीम ने साइमन कैटिच को अपना हेड कोच बनाया है.
MI Cape Town Coaching Staff: साउथ अफ्रीका में बहुत जल्द साउथ अफ्रीका टी20 लीग की शुरूआत होने वाली है. वहीं इस लीग में मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली टीम एमआई केपटाउन फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टॉफ का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग के निलामी से पहले एमआई केपटाउन ने अपने हेड कोच, बल्लेबाजी कोच, फील्डिंग कोच और टीम के मैनेजर के नाम का एलान कर दिया है. मुंबई केपटाउन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साइमन कैटिच को अपना हेड कोच नियुक्त किया है.
साइमन कैटिच बने हेड कोच
एमआई केपटाउन ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नीलामी के पहले ही अपने कोचिंग स्टॉफ का एलान कर दिया है. इस फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज साइमन कैटिच को अपना हेड कोच बनाया है. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज हाशिम अमला इस टीम के बैटिंग कोच बने हैं. वहीं एमआई केपटाउन ने फील्डिंग कोच की जिम्मदारी जेम्स पैमेंट को सौंपा है. जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन टीम के जनरल मैनेजर नियुक्त किए गए हैं.
वहीं साइमन कैटिच और हाशिम अमला को एमआई केपटाउन में जुड़ने को लेकर रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के चेरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि मुझे एमाई केपटाउन में कोचिंग टीम में साइमन कैटिच और हाशिम अमला को जोड़कर काफी खुशी हो रही है. वहीं टीम के हेड कोच बनने के बाद साइमन कैटिच ने कहा कि एमआई केपनाउट के हेड कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. नई टीम को एक साथ रखना, उनके कौशल को निखारना और टीम क्लचर का निर्माण करना हमेशा खास होता है.
वहीं टीम में बतौर बैटिंग कोच शामिल होने पर हाशिम अमला ने कहा कि मैं एमआई केपटाउन के साथ इस असाइमेंट को लेकर रोमांचित हूं. मैं टीम के मालिकों और मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने जा योजना बनाई है उससे ऐसा लगता है कि यह एक अद्भुत मंच होने जा रहा जो लोकल टैलेंट को काफी आकर्षित करेगा. वहीं आपको बता दें कि एमआई केपटाउट के फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट आईपीएल में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के भी फील्डिंग कोच हैं. वहीं टीम के मैनेजर रॉबिन पीटरसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
England Tour of Pakistan: 17 साल बाद इंग्लिश टीम की पाकिस्तान में हुई एंट्री, PCB ने शेयर किए फोटोज़