यूएई में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले सीजन के लिए MI Emirates ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. यूएई के टी20 लोग के लिए मुंबई इंडियस की एमिरेट्स ने कई प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है. एमआई की टीम में किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और ब्रावो जैसे खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल किया है. इसकी जानकारी मुंबई इंडियस एमिरेट्स के ओर से शुक्रवार को दी गई है.


14 खिलाड़ी को MI Emirates में जोड़ा गया
यूएई टी20 लीग में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने अबतक कुल 14 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. इसमें सबसे अधिका चार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं. वहीं इसके बाद तीन इंग्लैंड, तीन अफगानिस्तान, एक स्कॉटलैंड, एक नीटरलैंड और एक साउथ अफ्रीका और एक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं. इस मौके पर आकाश अंबानी ने कहा कि मैं 14 खिलाड़ियों के समूह से खुश हूं जो हमारे वन फैमिली का हिस्सा होंगे और एमआई एमिरेट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. हमें किरोन पोलार्ड के साथ रहने की खुशी है. वहीं ड्वेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट और निकोलस पूरन भी हमारे साथ आ रहे हैं. एमआई सभी खिलाड़ियों का टीम में स्वागत करता है.



इन खिलाड़ियों को एमआई एमिरेट्स ने किया शामिल



  • कीरोन पोलार्ड, वेस्टइंडीज

  • ड्वेन ब्रावो, वेस्टइंडीज

  • निकोलस पूरन, वेस्टइंडीज

  • ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड

  • आंद्रे फ्लेचर, वेस्टइंडीज

  •  इमरान ताहिर, दक्षिण अफ्रीका

  •  समित पटेल, इंग्लैंड

  •  विल स्मीड, इंग्लैंड

  •  जॉर्डन थॉम्पसन, इंग्लैंड

  •  नजीबुल्लाह जादरान, अफगानिस्तान

  • जहीर खान, अफगानिस्तान

  •  फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, अफगानिस्तान

  •  ब्रैडली व्हील, स्कॉटलैंड

  •  बास डी लीड, नीदरलैंड


आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की कई टीमें दुनिया के अलग-अलग देशों में हो रही टी20 लीग में अपनी हिस्सेदारी ली है. मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी लीग और यूएई में अपनी टीम खरीदी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद समेत अन्य टीमों ने साउथ अफ्रीका लीग में कुछ टीमों की हिस्सेदारी ली है.


यह भी पढ़ें:


World Test Championship के इस सीजन में विकेट चटकाने के मामले में बुमराह बने नंबर वन, जानिए टॉप 5 की पूरी लिस्ट


Hardik Pandya को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान, कहा- उनके बिना भारतीय टीम की सभी योजनाएं फेल