MI Emirates Won International League T20 2024: एमआई एमिरेट्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 2024 का खिताब जीत लिया. मुंबई की टीम ने फाइनल में दुबई कैपिटल्स को 45 रनों से शिकस्त दी. खिताबी मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 208/3 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा आंद्रे फ्लेचर ने 53 रन बनाए.  


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 163/7 रन ही स्कोर कर सकी. टीम के लिए कप्तान सैम बिलिंग्स ने 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन वो टीम जीत की लाइन पार नहीं करा सके. इस दौरान एमआई के लिए विजयकांत वियासकांत और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके. 


शुरुआत से ही कमज़ोर रही दुबई कैपिटल्स


209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही, जब उन्होंने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ल्यूस डु प्लॉय (00) के रूप में पहला विकेट खो दिया. फिर टॉम एबेल और टॉम बैंटन ने दूसरे विकेट के लिए 37 (27 गेंद) रन जोड़े. इन पनपती हुई साझेदारी का अंत पांचवें ओवर में टॉम एबेल के विकेट से हुआ, जो 16 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 8वें ओवर में टॉम बैंटन भी पवेलियन लौट गए, अच्छी पारी खेल रहे बैंटन 20 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रन स्कोर कर आउट हुए. 


फिर कप्तान सैम बिलिंग्स और सिकंदर रज़ा ने कुछ देर पारी संभाली और 38 (28 गेंद) रनों की साझेदारी की. दोनों की इस साझेदारी का अंत 13वें ओवर में सिकंदर रज़ा के विकेट से हुआ, जो 13 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. फिर 14वें ओवर में कप्तान सैम बिलिंग्स भी पवेलियन लौट गए. कप्तान ने 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए.


इसके बाद 17वें ओवर में रोवमैन पॉवेल सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे और फिर 19वें ओवर में जेसन होल्डर को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया. होल्डर ने 16 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के लगाकर 24 रन बनाए.  


एमआई ने बॉलिंग में किया कमाल


एमआई एमिरेट्स ने पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में कमाल किया. टीम के लिए विजयकांत वियासकांत और ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज़्यादा 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा अकील हुसैन, मुहम्मद रोहिद खान और वकार सलामखिल को 1-1 सफलता मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


SL vs AFG: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 रनों से हराया, कप्तान हसरंगा ने खेली तूफानी पारी