MINY vs LAKR Match Report: मेजर क्रिकेट लीग में मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क ने लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स को हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क प्लेऑफ में पहुंच गई है. मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य था. कॉयरन पोलार्ड की अगुवाई वाली मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क ने महज 17 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 35 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान कॉयरन पोलार्ड ने 12 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली. ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस ने 19 गेंदों पर 27 रनों की अच्छी इनिंग खेली.
लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स के लिए सुनील नरेन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. सुनील नरेन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा स्पेंसर जॉनसन, कॉर्नी ड्रे, आन्द्रे रसेल और अली खान को 1-1 कामयाबी मिली.
इससे पहले मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क के कप्तान कॉयरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स ने 19.1 ओवर में 130 रनों का स्कोर बनाया. लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स के लिए आन्द्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके 1 छक्का लगाया. लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स के ओपनर जेसन रॉय ने 23 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स के 130 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क की शुरूआत ठीक-ठाक रही. मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क के ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस और रूबेन क्लिंटन ने 32 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क के 3 बल्लेबाज 42 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए. इसके बाद चौथा झटका 78 रनों के स्कोर पर लगा. लेकिन मुंबई इंडियस न्यूयॉर्क के कप्तान कॉयरन पोलॉर्ड और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लॉस एंजिल्स नाइट राईडर्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-
ENG vs WI: रुट और ब्रूक के शतक के बाद अंग्रेज गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया