(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI New York ने अपने ओवरसीज खिलाड़ियों के नामों का किया एलान, कॉयरन पोलार्ड समेत ये दिग्गज शामिल
ये खिलाड़ी आईपीएल में MI के लिए खेल चुके हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा राशिद खान भी MI न्यूयॉर्क टीम का हिस्सा होंगे. SA T20 लीग में राशिद खान MI केपटाउन के लिए खेल चुके हैं.
MI New York Overseas Players Squad: एमआई न्यूयॉर्क ने लीग के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. एमआई न्यूयॉर्क ने कॉयरन पोलार्ड के अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. दरअसल, ये खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा राशिद खान भी एमआई न्यूयॉर्क टीम का हिस्सा होंगे. साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में राशिद खान मुंबई इंडियंस केपटाउन के लिए खेलते हैं.
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने भी अपनी टीम का किया एलान...
वहीं, एमआई न्यूयॉर्क के अलावा बाकी टीमों की बात करें तो लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने भी अपनी टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. इस फेहरिस्त में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन और जेसन रॉय जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जैम्पा, न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ रिली रोसो को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. भारतीय मूल के खिलाड़ी उन्मुक्त चंद भी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे.
MI New York overseas players:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 14, 2023
Pollard, Boult, Rashid Khan, Tim David, Pooran, Bravis, Rabada, Wiese and Behrendorff. pic.twitter.com/llCCcBjbHa
नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने क्या कहा?
बहरहाल, नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मेजर लीग क्रिकेट के डेब्यू सीज़न के लिए हमने एक मज़बूत और टैलेंटेड टीम तैयार की है. जो इस लेवल पर शानदार क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस लीग के जरिए दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं. नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर कहते हैं कि नाइट राइडर्स ग्रुप संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट के विकास में अहम योगदान देने और दुनिया भर के नए दर्शकों के लिए क्रिकेट के हमारे अद्वितीय ब्रांड को लाने के लिए समर्पित है. हम इसके लिए अपना योगदान देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
Arjun Tendulkar समेत इन 20 ऑलराउंडर को NCA में तराशा जाएगा, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल