MLC 2023: ऑरोन फिंच की टीम के सामने एमआई न्यूयॉर्क की चुनौती, यहां देखें स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग समेत डिटेल्स
Major League Cricket: एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड होंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स की अगुवाई करेंगे. यह इस सीजन का दूसरा मैच होगा.
MI New York vs San Francisco Unicorns: मेजर क्रिकेट लीग 2023 सीजन के दूसरे मैच में सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के सामने एमआई न्यूयॉर्क की चुनौती होगी. एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड होंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स की अगुवाई करेंगे. एमआई न्यूयॉर्क फैंस की नजरें कीरोन पोलार्ड के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, राशिद खान, कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ड जैसे खिलाड़ियों पर होगी. जबकि सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के पास मार्कस स्टॉयनिस, शादाब खान, हारिस राउफ और मैथ्यू वेड जैसे शानदार खिलाड़ियों की फौज है.
कब खेला जाएगा मुकाबला?
एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच मुकाबला ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम टेक्सास में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 2 बजे शुरू होगा. इस सीजन के पहले मैच में फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने एंजिल्स नाइट राइडर्स को हराया. यह सीजन का दूसरा मैच होगा. बहरहाल, दोनों टीमें सीजन का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी.
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
भारतीय फैंस एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. जबकि इस टूर्नामेंट के मुकाबले स्पोर्ट्स-18 पर लाइव देखा जा सकेगा. दरअसल, मेजर क्रिकेट लीग 2023 सीजन के मीडिया राइट्स स्पोर्ट्स-18 के पास है.
एमआई न्यूयॉर्क की स्क्वॉड-
एहसान आदिल, हम्माद आजम, साईदीप गणेश, शायन जहांगीर, नोथुश केनजिगे, सर्बजीत लड्डा, मोनांक पटेल, जेसी सिंह, स्टीवन टेलर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ट्रेंट बोल्ट, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, राशिद खान, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, कैगिसो रबाडा , डेविड विसे
सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स की स्क्वॉड-
आरोन फिंच (कप्तान) मार्कस स्टोइनिस, लुंगी एनगिडी, कैस अहमद, फिन एलन, मैकेंजी हार्वे, शादाब खान, हारिस रऊफ, मैथ्यू वेड, कोरी एंडरसन, अमिला अपोंसो, चैतन्य बिश्नोई, ब्रॉडी काउच, संजय कृष्णमूर्ति, कारमी ले रॉक्स, स्मिट पटेल, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, डेविड व्हाइट
ये भी पढ़ें-