MLC 2023: सीटल ऑर्कस के खिलाफ हार कर भी प्लेऑफ में पहुंची कॉयरन पोलार्ड की एमआई न्यूयॉर्क, जानें मैच का हाल
MINY vs SOR: सीटल ऑर्कस ने एमआई न्यूयार्क को 2 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस हार के बावजूद भी कॉयरन पोलार्ड की एमआई न्यूयार्क प्लेऑफ में पहुंच गई. अब प्लेऑफ की चारों टीमों का फैसला हो चुका है.
MLC Playoffs: बुधवार को मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयार्क के सामने सीटल ऑर्कस की टीम थी. इस मैच में सीटल ऑर्कस ने एमआई न्यूयार्क को 2 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस हार के बावजूद भी कॉयरन पोलार्ड की एमआई न्यूयार्क प्लेऑफ में पहुंच गई. हालांकि, एमआई न्यूयार्क और सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स के 4-4 प्वॉइंट्स थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कॉयरन पोलार्ड की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में कामयाब रही. अब इस तरह प्लेऑफ में खेलने वाली चारों टीमों का फैसला हो चुका है.
एमआई न्यूयार्क के अलावा इन टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह
एमआई न्यूयार्क के अलावा सीटल ऑर्कस, टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही. वहीं, एमआई न्यूयार्क और सीटल ऑर्कस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई न्यूयार्क ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए. इस तरह सीटल ऑर्कस के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य था. सीटल ऑर्कस ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले सीटल ऑर्कस के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
ऐसा रहा एमआई न्यूयार्क-सीटल ऑर्कस मैच का हाल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई न्यूयार्क के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए, निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान कॉयरन पोलार्ड ने 18 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े. वहीं, सीटल ऑर्कस के लिए इमाद वसीम और हरमीत कौर ने 2-2 विकेट झटके. सीटल ऑर्कस की जीत के हीरो हेनरी क्लासेन रहे. हेनरी क्लासेन ने 44 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-