टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया में काफी ऊंचे कद के मालिक हैं. फैंस तो उन पर जान छिड़कते ही हैं, साथ ही खिलाड़ी भी दिल से उनकी इज्ज़त करते हैं. आए दिन मैदान पर वो नज़ारा देखने को मिलता है, जिसमें कोई न कोई फैन धोनी से एक बार मिलने की ख्वाहिश लिए सीधा मैदान में घुस जाता है और धोनी के पैर छूने की कोशिश करता है या उन्हें गले लगा लेता है, लेकिन आज के मुकाबले में मैदान पर जो नज़ारा दिखा वो पहले शायद ही किसी ने देखा हो.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हो रहे आईपीएल के 15वें मुकाबले में आज तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर अपनी गलती के लिए मैदान पर ही धोनी से माफी मांगते नज़र आए. दरअसल हुआ कुछ यूं कि मुंबई की पारी के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब युवराज सिंह ने रवींद्र जडेजा की बॉल पर शॉट लगाया तो शार्दुल ने मिस फील्डिंग की. जैसे तैसे उन्होंने जब गेंद उठाकर धोनी की तरफ फेंका तो उनका थ्रो भी धोनी से काफी दूर चला गया.



हालांकि, शार्दुल के ओवरथ्रो पर कोई रन नहीं बन पाया, लेकिन उनकी मिस फील्डिंग की वजह से मुंबई के खाते में एक रन ज़रूर जुड़ गया. अपनी इस गलती के लिए शार्दुल ठाकुर ने मैदान पर ही दोनों हाथों को जोड़कर महेंद्र सिंह धोनी से माफी मांगी. इस दौरान शार्दुल के चेहरे पर एक मुस्कुराहट थी जो धोनी के लिए उनके दिल में इज़्ज़त को बयां कर रही थी.

आपको बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य दिया है. पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के बल्ले से 29 रन निकले, जिसकी बदौलत रोहित की टीम ने चेन्नई से लड़ने लायक टारगेट खड़ा करने में कामयाबी हासिल की.