बेन स्टोक्स ने ये गज़ब का कैच पारी के छठे ओवर में पकड़ा. केदार जाधव 5 गेंदों पर एक रन बनाकर खेल रहे थे और जॉफ्रा आर्चर अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद के लिए तैयार थे. आर्चर ने गेंद फेंकी और जाधव ने उसपर कट शॉट खेला, लेकिन गेंद सीधा स्टोक्स के हाथ में थी. स्टोक्स ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर इस कैच को शानदार तरीके से पकड़ा.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए हैं. राजस्थान की ओर से रहाणे ने 14, बटलर ने 10 गेंदों पर 23, स्टीव स्मिथ ने 22 गेंदों पर 15, बेन स्टोक्स ने 26 गेंदों पर 28 रन बनाए. इस मैच में डेब्यू करने वाले रियान पराग (16) ने भी अच्छी शुरुआत हासिल की, लेकिन लंबी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे.
चेन्नई की ओर से दीपक चहर को 2, सैंटनर को 1, शार्दुल ठाकुर को 2 और रवींद्र जडेजा को दो विकेट हासिल हुए. जडेजा ने इस मुकाबले में आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए.