MI vs CSK Fantasy 11 Prediction: मोईन अली होंगे कप्तान, ये रही आज के मैच की बेस्ट विनिंग टीम
Mumbai vs Chennai Fantasy 11: आईपीएल 2021 का 27वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और बेस्ट विनिंग फैनटसी इलेवन (Fantasy 11) क्या हो सकती है.
![MI vs CSK Fantasy 11 Prediction: मोईन अली होंगे कप्तान, ये रही आज के मैच की बेस्ट विनिंग टीम MI vs CSK Fantasy11 Prediction IPL 2021 Fantasy Cricket Team Tips Mumbai Indians Chennai Super Kings MI vs CSK Fantasy 11 Prediction: मोईन अली होंगे कप्तान, ये रही आज के मैच की बेस्ट विनिंग टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/1b5bbfadb829029aa25545335d9b1fa6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MI vs CSK Fantasy11 Prediction: अब से कुछ देर में आईपीएल 2021 का 27वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. इस मैच के आगाज़ से पहले जानिए कि आज की बेस्ट विनिंग फैनटसी इलेवन क्या हो सकती है.
दोनों टीमें इस सीज़न में पहली बार आमने-सामने होंगी. आईपीएल में जब भी चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. भले ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में पांच बार खिताब पर कब्जा किया है, लेकिन इस सीज़न में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है.
प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर मौजूद चेन्नई ने इस सीज़न के छह मैचों में पांच मैच जीते हैं, जबकि मुंबई की टीम छह मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है. हालांकि, दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं, ऐसे में दोनों पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ मैदान में उतरेंगी.
मुंबई की ताकत उसकी मज़बूत बल्लेबाज़ी है, लेकिन इस सीजन में अभी तक टीम का मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. वहीं चेन्नई की टीम इस साल हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, चेन्नई को अगर अपनी जीत की लय बरकरार रखनी है, तो उसे जसप्रीत बुमराह और राहुल चहर को संभल कर खेलना होगा. वहीं मुंबई को रविंद्र जडेजा और फाफ डू प्लेसिस की चुनौती से पार पाना होगा.
MI vs CSK Head to Head
चेन्नई और मुंबई के बीच हेड टू हेड में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल दोनों टीमें अब तक 30 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 18 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो 12 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी/ इमरान ताहिर.
मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
इस मैच की बेस्ट विनिंग Fantasy 11
विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान).
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, फाफ डू प्लेसिस और सुरेश रैना और अंबाती रायडू.
ऑलराउंडर्स- रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या और मोईन अली.
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, दीपक चहर और राहुल चहर.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)